Bihar Balu Mitra Portal 2024: अब घर बैठे बिहार सरकार पहुचायेगी बालू, मोबाइल से कर सकेंगे ऑर्डर

Bihar Balu Mitra Portal 2024: यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और बिहार में किसी भी जगह पर अपना घर बनाने की सोच रहे हैं, तो अब आपको बालू खरीदने के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। क्युकी बिहार सरकार खनन एवं भूतत्व विभाग द्वारा Bihar Balu Mitra Portal को लांच किया जा रहा है। अब आप घर बनाने के लिए बालू को अपने मोबाइल से आर्डर कर अपने साइड पर मंगवा सकते हैं। इस पोर्टल से आप घर बैठे बालू की होम डिलीवरी के लिए आर्डर कर सकते हैं।

Bihar Balu Mitra Portal 2024

 

इस आर्टिकल मे हम, आपको Bihar Balu Mitra Portal के बारे मे पूरी जानकारी बतायेगें, साथ ही हम बिहार बालू मित्र पोर्टल को लेकर सभी  अपडेट्स और हाईलाईट्स के बारे मे बतायेगें ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

Bihar Balu Mitra Portal Overview

आर्टिकल का नामBihar Balu Mitra Portal 2024 
आर्टिकल का प्रकारLatest Update
माध्यमऑनलाइन 
आर्टिकल की तिथि03/08/2024
विभाग का नामबिहार सरकार
कौन-कौन आवेदन कर सकता है?बिहार के सभी लोग 
Detailed Information Please Read Full Article. 
Official Website Click Here
ये भी पढ़े:-  Free Laptop Yojana Form 2024: अब सभी विद्यार्थीयो को सरकार देगी फ्री में लेपटॉप, यहां से भरे फॉर्म

Bihar Balu Mitra Portal Full Details

बिहार बालू मित्र पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेंगे इसके साथ ही आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा इसका अभी सूचना पेपर में आया हुआ है और इस पेपर की कटिंग आप लोगों को हम नीचे लगा दिया है विशेष जानकारी के लिए आप लोग पेपर की कटिंग में दी गयी जानकारियों को पढ़ सकते है।

Bihar Balu Mitra Portal Notification

इस  पेपर में साफ साफ लिखा है लिखा की बिहार सरकार अब बिहार वासियों को घर बैठे गिट्टी बालू पहुचायेगी इसके लिए ब्यक्ति को ऑनलाइन बालू गिट्टी का खरीदारी करना होगा और सरकार बालू होम डिलेवरी करा देगा। इसके लिए बिहार सरकार बहुत से कम्पनियों को टेंडर दे दिया है, और यह भी बताया जा रहा है की यह अगले दो माह में चालू कर दिया जायेगा।

बिहार बालू मित्र पोर्टल में बालू का दाम भी प्रदर्शित होगा बालू खरीदने वाला दामो की तुलना कर अपने पसंद का बालू ऑनलाइन आर्डर कर सकेगे। इस पोर्टल की मदद से, बिहार राज्य के नागरिक घर बैठे आसानी से आवेदन करके अपने घर पर बालू मंगवा सकेंगे।

ये भी पढ़े:-  Bihar Godam Nirman Yojana 2024: किसानों को गोदाम निर्माण करने के लिए बिहार सरकार दे रही है,10 लाख रुपए

Bihar Balu Mitra Portal 2024 Benefits

  • Bihar Balu Mitra Portal की मदद से आवेदक आसानी से घर बैठे बालू आर्डर कर सकेंगे
  • इस पोर्टल से आप जितनी बालू खरीद रहे हैं, उसका ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे
  • आवेदक को ऑर्डर देने के बाद उनके दिए गए पते पर होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जाएगी
  • इस पोर्टल की मदद से आपको उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता वाली बालू मिल जाएगी
  • इस पोर्टल से बालू के साथ गिट्टी भी अच्छी दाम पर आर्डर कर सकेगे
  • इस पोर्टल में आर्डर कैंसिले भी करने का साथ भुगतान राशि वापश करने की भी सुविधा रहेगी

Bihar Balu Mitra Portal Highlights Features

  • सभी बालू घाट बंदोबस्त धारकों और लाइसेंसी विक्रेताओं का बालू मित्र पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा,
  • उनके द्वारा बालू की बिक्री दर पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी,
  • बिक्री दरों की तुलना करके खरीदार अपनी पसंद की बालू ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे,
  • ट्रांसपोर्टरों का पंजीकरण और वाहन के प्रकार के अनुसार प्रति किलोमीटर परिवहन किराया भी बालू मित्र पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा,
  • बालू मित्र पोर्टल पर ग्राहकों द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना नाम, पता और बालू का प्रकार सहित उसकी मात्रा का विवरण प्रविष्ट कर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन के बाद ऑर्डर बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:-  Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024 : स्वरोजगार के लिए महिलाओं को मिल रही है, 1 लाख की आर्थिक सहायता

बिहार बालू मित्र पोर्टल से बालू कैसे ऑर्डर करें?

  • सबसे पहले आपको Balu Mitra Portal पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब आप इस वेबसाइट पर लॉग इन कर होम पेज पर आ जायेंगे।
  • यहाँ आपको सभी प्रकार के बालू और उसके कीमत भी दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको किसी एक बालू के प्रकार को चुनना होगा।
  • बालू का प्रकार चुनने के बाद बालू की मात्र को डालना होगा।
  • अब आपको अपना लोकेशन डालना होगा जहाँ आप बालू गिरवाना चाहते है।
  • अब आपके सामने दुरी और बालू का कुल कीमत दिखाई देगा।
  • यदि आप इस कीमत से संतुस्ट है तो आप यहं ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
  • इसके बाद आपने निर्धारित समय पर बालू का डिलेवरी मिल जायेगा।
  • ऑर्डर आईडी और होम डिलीवरी के निर्धारित समय और तारीख के लिए एसएमएस या ईमेल प्राप्त होगा।

Bihar Balu Mitra Portal Check

पोर्टल शुरू होने कि तिथि: 05 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: कोई अंतिम सीमा नहीं

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन बालू आर्डर: यहां से करें

3 thoughts on “Bihar Balu Mitra Portal 2024: अब घर बैठे बिहार सरकार पहुचायेगी बालू, मोबाइल से कर सकेंगे ऑर्डर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top