Railway NTPC Bharti 2024: RRB रेलवे एनटीपीसी के 10884 पदो पर होगी बंपर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन जारी

Railway NTPC Bharti 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा एनटीपीसी पदो पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाना चाहते है तो यह भर्ती आपके लिए बहुत सुनेहरा मौका लेकर आया है. इसमें स्टेशन मास्टर, टिकेट सुपरवाइजर, टिकेट क्लर्क, गार्ड समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी, जिसमे टोटल 10884 पदों पर बहाली होगी.

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेगे. किसी भी राज्य की पुरुष या महिला उमीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है. इच्छुक उमीदवार आरआरबी के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस आर्टिकल में योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन फ़ीस और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बताया गया है.

Railway NTPC Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Name Of PostRailway NTPC Bharti 2024
No. Of Post10884 Posts
Qualification12th/ Graduation Degree
Apply ModeOnline
RRB NTPC Last Date27 October 2024
Job LocationAll India
NTPC Staff SalaryRs.18,900- 67,600/-
CategoryRailway Sarkari Naukri
Official Websiteindianrailways. gov.in
ये भी पढ़े:-  Gram Rojgar Sevak Vacancy 2024 : ग्रामीण रोजगार सेवक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां से फॉर्म भरें

Railway NTPC Bharti 2024 Notification

एनटीपीसी भर्ती का अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है, इस भर्ती में अकाउंटेंट क्लर्क टाइपिस्ट टिकेट क्लर्क जूनियर क्लार्क ट्रेन क्लर्क स्टेसन मास्टर समेत अन्य 10884 पदों पर भर्ती  ली जाएगी। इस भर्ती के लिए उमीदवारो से दो लेवल पर आवेदन आमंत्रित किये जायेगे, पहला लेवल 12वीं पास उमीदवारो के लिए होगे और दूसरी लेवल  ग्रेजुएट उमीदवारो के लिए होंगे।

आरआरबी एनटीपीसी के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार विभिन्न पे लेवल के आधार पर न्यूनतम 18900 रूपये से 67600 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। रेलवे सरकारी जॉब के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पद अनुसार कौशल परिक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आरआरबी एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का तिथि ओक्टुबर में जारी हो सकता है। जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। रेलवे एनटीपीसी रिक्रूटमेंट में ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और अप्लाई करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

Railway NTPC Bharti 2024 Last Date

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 24 जुलाई 2024 को 10884 पदों के लिए रेलवे एनटीपीसी भर्ती की घोषणा की गई हैं। जल्द ही रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

EventsDates
Railway Railway Notification 2024 Date10 Sep 2024
RRB NTPC Form Start Date14 Sep 2024
Railway NTPC Last Date27 October 2024
ये भी पढ़े:-  PM Vidya Lakshmi Yojana: पीएम विद्या लक्ष्मी योजना द्वारा बिना गारंटी के 10 लाख तक लोन पाए, यहाँ से करे आवेदन

Railway NTPC Recruitment 2024 Post Details

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा कुल 10884 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमे जूनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, वरिष्ठ टाइमकीपर, वाणिज्यिक प्रशिक्षु, गुड्स गार्ड और वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क सहित विभिन्न स्तरीय पद शामिल हैं।

रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 3404 पद और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल 7479 पद निर्धारित किए गए है। ग्रेजुएट अंडर ग्रेजुएट भर्तियों के लिए पद संख्या की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है।

Non-Technical Category Under Graduate Level Posts

Name Of PostNo. Of Post
RRB Trains Clerk68
RRB Accounts Clerk Cum Typist361
Comm. Cum Ticket Clerk1985
RRB Jr. Clerk Cum Typist990
Total Posts3404

Non-Technical Popular Category Graduate Level Posts

Name Of PostNo. Of Post
Goods Trains Manager2684
RRB Station Master963
Chief Comm. Cum Ticket Supervisor1737
Jr. Accounts Astt. Cum Typist1371
Sr. Clerk Cum Typist725
Total Posts7479

Railway NTPC Bharti 2024 Application Fees

रेलवे एनटीपीसी वैकेंसी में सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार, भूतपूर्व सैनिक समेत अन्य सभी श्रेणीयों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदकों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में करना होगा।

ये भी पढ़े:-  Aapki Beti Scholarship Yojana 2024: सरकार बेटियों को दे रही है ₹2500 का छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

Railway NTPC Bharti 2024 Qualification

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के अंतर्गत अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए कक्षा 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकते है। वहीं ग्रेजुएट पदों के लिए कोई भी स्नातक पास उम्मीदवार फॉर्म लगा सकते है।

Name Of PostQualification
RRB Trains Clerk12वीं पास + टाइपिंग
RRB Accounts Clerk Cum Typist12वीं पास + टाइपिंग
Comm. Cum Ticket Clerk12वीं पास + टाइपिंग
RRB Jr. Clerk Cum Typist12वीं पास + टाइपिंग

Railway NTPC Bharti 2024 Age Limit

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 से 33 वर्ष है। आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

Railway NTPC Employee Monthly Salary 2024

चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 19900 रुपये से 67600 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।

Railway NTPC Bharti 2024 Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा:

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Railway NTPC Bharti 2024 Documents

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • पद अनुसार आवश्यक डिग्री/डिप्लोमा
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

How To Apply for Railway NTPC Bharti 2024

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. उसके बाद वहां पर रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद उम्मीदवारों से आवेदन में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है
  4. उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज और फोटो सिग्नेचर अपलोड करना है
  5. उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करवाना है
  6. उसके बाद आवेदक द्वारा भरी गई जानकारी को एक बार सही से चेक कर लेना है
  7. उसके बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है एवं अंतिम चरण में एक प्रिंट आउट रख लेना है

Railway NTPC Vacancy 2024 Apply link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top